बिजनौर: फाटक न खोलने पर रेलवे गेटमैन को पीटा, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने जताया विरोध

बिजनौर: फाटक न खोलने पर रेलवे गेटमैन को पीटा, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने जताया विरोध

बिजनौर/नजीबाबाद,अमृत विचार। मौअज्जमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे गेट पर तैनात कर्मचारी के साथ हॉर्न और सायरन बजाने पर गेट नहीं खोलने से नाराज युवकों ने मारपीट की। इसके बाद कर्मचारी को गुमटी का दरवाजा बंद कर चले गए। जब स्टेशन मास्टर ने गाड़ी आने पर गेट बंद करने के लिए कहा तो कर्मचारी ने …

बिजनौर/नजीबाबाद,अमृत विचार। मौअज्जमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे गेट पर तैनात कर्मचारी के साथ हॉर्न और सायरन बजाने पर गेट नहीं खोलने से नाराज युवकों ने मारपीट की। इसके बाद कर्मचारी को गुमटी का दरवाजा बंद कर चले गए। जब स्टेशन मास्टर ने गाड़ी आने पर गेट बंद करने के लिए कहा तो कर्मचारी ने आपबीती सुनाई। होमगार्ड भेजकर कर्मचारी को बाहर निकाला गया तब कहीं जाकर रेलवे का फाटक बंद हुआ। घटना से कर्मचारियों में आक्रोश है।

गेटमैन नीरज कुमार गेट संख्या 490 पर तैनात है, जो रात्रि ड्यूटी कर रहे थे। एक सफेद कार मौअज्जमपुर से कुतुबपुर की ओर गई। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने लाइन पर गाड़ी होने की सूचना दी। सूचना पर रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। इसके बाद अप और डाउन से गाड़ियां पास हो रही थीं। इसी बीच वह सफेद रंग की कार फाटक के पास आकर रुकी।

हॉर्न तथा हूटर बजाने पर गाड़ी क्रॉस होने के बाद गेटकीपर नीरज कुमार ने गेट खोल दिया। गेटमैन नीरज कुमार ने बताया कि कार से फाटक पार करने के बाद दो युवक निकलकर आए। आरोपियों के पास पिस्टल और एक डंडा था। आरोपी गेटमैन के साथ धक्कामुक्की करने लगे और कहा, तूने गेट देर से क्यों खोला, जब मैंने गाड़ियों का हवाला दिया तो दोनों व्यक्तियों ने मारपीट की।

आरोप है कि एक व्यक्ति ने गेटमैन पर पिस्टल तान दी औ कहा कि हम पहले भी मर्डर कर चुके है, तेरा भी मर्डर कर देंगे। पीड़ित नीरज ने बताया कि उसने हाथ-पैर पकड़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों लोगों ने लात मारकर बाहर से गुमटी का दरवाजा बंद कर दिया और चले गए। जब स्टेशन मास्टर ने गाड़ियों को पास करने गेट बंद करने के लिए मेरे पास फोन किया तो मैंने आपबीती सुनाई। उन्होंने दो होमगार्ड को भेजकर बाहर से गुमटी का गेट खोलवाया।

गेटमैन के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट से नाराज नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा नजीबाबाद के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने सुबह करीब साढ़े चार बजे आरपीएफ को घटना की जानकारी दी। आरपीएफ की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर शाखा नजीबाबाद ने विरोध जताते हुए मुरादाबाद में आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा नजीबाबाद के अध्यक्ष फखरुद्दीन ने बताया कि इससे पहले भी अमित कुमार के साथ घटना हो चुकी है। अगर रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा नहीं मिली तो अपना कार्य कैसे कर पाएंगे ।

सिविल और आरपीएफ में उलझा मामला
गेटमैन के साथ घटना के बाद जब कर्मचारी आरपीएफ पहुंचे तो आरपीएफ ने मामला सिविल का बताते हुए तहरीर कोतवाली में देने की बात कही, जबकि सिविल पुलिस इसे रेलवे की घटना मान रही है। फिलहाल सिविल और रेलवे को लेकर मामला उलझा हुआ है ।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: शराब पीने के दौरान मारपीट से युवक की मौत, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज