Big Breaking: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर में IT रेड
गुरुग्राम। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर बोगस खर्च दिखाने का आरोप है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कुछ एंट्रीज संदेहास्पद लगी हैं और इसी कारण छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल के परिसरों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि उनके …
गुरुग्राम। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर बोगस खर्च दिखाने का आरोप है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कुछ एंट्रीज संदेहास्पद लगी हैं और इसी कारण छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल के परिसरों पर छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि उनके आवास और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्च चल रही है। मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं. माना जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रहने वाली है।
ये भी पढ़ें-
हैदराबाद: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 लोग जिंदा जले, 12 के फंसे होने की आशंका