Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल , जानें पांचवे दिन हुई कितनी कमाई
मुंबई। भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पांचवे दिन करीब 9।56 लाख की कमाई की है। वहीं फिल्म में अबतक कुल 76 करोड़ की कमाई कर ली है। भूल भुलैया 2 ने अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई अन्य फिल्मों के पहले …
मुंबई। भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पांचवे दिन करीब 9।56 लाख की कमाई की है। वहीं फिल्म में अबतक कुल 76 करोड़ की कमाई कर ली है।
भूल भुलैया 2 ने अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई अन्य फिल्मों के पहले दिन के को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 23 मई को फिल्म ने 66 करोड़ रुपये कमाए।
#BhoolBhulaiyaa2 springs a BIG SURPRISE on Day 5 as it almost nears double digits… Mass circuits are EXCELLENT, driving its biz… Should cross ? cr in Weekend 2… Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr, Mon 10.75 cr, Tue 9.56 cr. Total: ₹ 76.27 cr. #India biz. pic.twitter.com/kRs7i8t364
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2022
तरण आदर्श के मुताबिक भूल भुलैया 2 ने मंगलवार यानी की 24 मई को 9।52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं पांच दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76।27 करोड़ रुपये हो गया है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को 10 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
पढ़ें- Karan Johar B’day: जानें फिल्म निर्माता करण जौहर के 50वें बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से