बरेली से इंदौर को जाने वाली एक्सप्रेस में फिर शुरू हुई बेडरोल की सुविधा, कोरोना काल में इसे किया गया था बंद

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली से इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 14319 -14320 (बरेली-इंदौर एक्सप्रेस) में एक बार फिर से बेडरोल की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। कोरोना की वजह से इस सभी यात्रियों के लिए इस सुविधा को बंद किया गया था। मगर अब जब कोरोना संक्रमण कम हुआ तो रेलवे …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली से इंदौर को जाने वाली गाड़ी संख्या 14319 -14320 (बरेली-इंदौर एक्सप्रेस) में एक बार फिर से बेडरोल की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। कोरोना की वजह से इस सभी यात्रियों के लिए इस सुविधा को बंद किया गया था। मगर अब जब कोरोना संक्रमण कम हुआ तो रेलवे ने फिर से इस सुविधा को शुरू कर दिया है।
यात्रियों को कर दिया गया है सूचित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद बरेली से इंदौर को जाने वाली एक्सप्रेस में कल यानि 30 मार्च से एक बार फिर से बेडरोल की सुविधा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मंडल की ओर से जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेडरोल की व्यवस्था की जाएगी। जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। इसके लिए यात्रियों को संदेश के जरिए इसकी जानकारी भेज दी गई है।
भुज एक्सप्रेस में पहले ही शुरू हो चुकी है सुविधा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस समय में गाड़ी संख्या 14321/11/12/22 (बरेली भुज एक्सप्रेस) में भी बेडरोल की सुविधा बहाल की गई है। इससे पहले इस ट्रेन में भी यात्रियों को यह सुविधा नहीं दी जा रही थी।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: नगर निगम में भिड़े कर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी, लगे भ्रष्टाचार के आरोप