Beauty Tips: धनिया पत्ती से बनाएं पैक और स्क्रब, मिलेगी खूबसूरत त्वचा

Beauty Tips: धनिया पत्ती से बनाएं पैक और स्क्रब, मिलेगी खूबसूरत त्वचा

आज-कल सभी महिलाएं अपने स्किन को लेकर काफी सतर्क रहती है। वो अपनी स्किन पर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। लेकिन आज-कल के केमिकल भरे प्रोडक्ट्स आपको नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे में हम आपको बताएंगे घरेलू टिप्स जो आपको हेल्प करेगा सुंदर बनाने में… कीचन में पाए जाने वाला धनिया आपके स्किन के लिए …

आज-कल सभी महिलाएं अपने स्किन को लेकर काफी सतर्क रहती है। वो अपनी स्किन पर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। लेकिन आज-कल के केमिकल भरे प्रोडक्ट्स आपको नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे में हम आपको बताएंगे घरेलू टिप्स जो आपको हेल्प करेगा सुंदर बनाने में…

कीचन में पाए जाने वाला धनिया आपके स्किन के लिए फायदेमंद है। धनिया में पाए जाने वाला एंटीऑसिडेंट और विटामिन सी आपके स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से आपको बचाते हैं। यह आपके स्किन को डिटाॅक्स करने का भी काम करता है।

ड्राय होठ

अगर आपके होठ डार्क या ड्राय हो गए हैं तो आप धनिया पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप धनिया पत्ता को क्रश कर लें। इसे फिर अपने होठ पर लगाए। 15 मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से धोले।

रिंकल्स को करेगा कम

धनिया पत्ता को पीस कर उसमें अलोवेरा, गुलाबजल और दही को मिला ले। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे धोले। आपने चेहरे को धो लें।

पढ़ें-Dryness से गर्मियों में होठों को ऐसे बचाएं, घर पर बनाएं लिप स्क्रब