Dryness से गर्मियों में होठों को ऐसे बचाएं, घर पर बनाएं लिप स्क्रब

Dryness से गर्मियों में होठों को ऐसे बचाएं, घर पर बनाएं लिप स्क्रब

Lips Care Tips: पहले तो ठंड के मौसम में ही होठ फटते थे, लेकिन अब गर्मी में भी ऐसा होने है। धूप, प्रदूषण और शरीर में पानी से होंठ ड्राई और फ्लेकी होने लगते हैं। ऐसे में समर में होठों का खास ख्‍याल रखने की जरूरत होती है। अगर आप इनका ख्‍याल नहीं रखेंगे तो …

Lips Care Tips: पहले तो ठंड के मौसम में ही होठ फटते थे, लेकिन अब गर्मी में भी ऐसा होने है। धूप, प्रदूषण और शरीर में पानी से होंठ ड्राई और फ्लेकी होने लगते हैं। ऐसे में समर में होठों का खास ख्‍याल रखने की जरूरत होती है। अगर आप इनका ख्‍याल नहीं रखेंगे तो वे रूखे और बेजान से नजर आएंगे।

तो आज हम आपको घर में बने लिप स्क्रब के बारे में बताते हैं, जो आपके लिप्स के लिए हेल्पफुल होंगे।

कॉफी लिप स्क्रब

कॉफी में एंटी ऑक्‍सीडेंट होता है जो स्किन डैमेज को ठीक करने में हेल्प करता है। आप कॉफी पाउडर लें और इसमें बराबर मात्रा में चीनी, नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे होंठों पर लगाएं और हल्‍के हाथ से मसाज करें।

ब्राउन शुगर लिप स्‍क्रब

ब्राउन शुगर भी स्किन के लिए बहुत ही अच्‍छा स्‍क्रबर की तरह काम करता है। आप ब्राउन शुगर, शहद और इसेंशियल ऑयल का पेस्ट बना लें। इसे हल्के हाथों से होंठों पर लगाएं और धीरे धीरे मसाज करें।

स्ट्रॉबेरी लिप स्क्रब

आप दो तीन स्ट्रॉबेरीज़ लें और इसमें नारियल का तेल ,शहद और ब्राउन या सफेद चीनी मिलाएं। इस पेस्‍ट को अपने होंठों पर लगाएं।

पढ़ें-Health tips: गर्मियों में इन सब्जियों को खाने से शरीर रहेगा ठंडा, नहीं होगी पानी की कमी