बरेली: पहलवान साहब के 206वें कुल शरीफ की रस्म हुई अदा, मुल्क में अमन चैन की मांगी गई दुआ

बरेली: पहलवान साहब के 206वें कुल शरीफ की रस्म हुई अदा, मुल्क में अमन चैन की मांगी गई दुआ

बरेली, अमृत विचार। आज नॉवल्टी चौराहा स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब के 206वें उर्स का आगाज फज्र की नमाज के बाद क़ुरानख्वानी से हुआ और फिर सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की खास दुआ की गई। जिसकी …

बरेली, अमृत विचार। आज नॉवल्टी चौराहा स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब के 206वें उर्स का आगाज फज्र की नमाज के बाद क़ुरानख्वानी से हुआ और फिर सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की खास दुआ की गई। जिसकी जानकारी देते हुए सेक्रेटरी नोमान रजा खान ने बताया कि कारी फ़ुरकान रजा नूरी और शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने हजरत पहलवान साहब की जिंदगी पर रौशनी डाली। मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने कहा की हजरत पहलवान साहब अपने वतन की खातिर अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए।

ये भी पढ़ें-  बरेली: ‘मेरे जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’ का आयोजन, मेयर उमेश गौतम ने किया शुभारंभ

हजरत पहलवान साहब अपने वक्त के बहुत मुत्तकी और परहेजगार वली थे। आप अपने मुल्क की खातिर अंग्रेजों से जंगे आजादी लड़ते हुए शहीद हुए और आपने अपने मुल्क के लिए लड़ते हुए अपनी ज़िन्दगी कुर्बान की। मुफ़्ती साहब ने कहा कि आजादी के इस अज़ीम मुजाहिद को शहीदे आज़म का लकब दिया जाना चाहिए। हाजी गुलाम सुब्हानी ने साहिबे उर्स हज़रत पहलवान साहब की शान में नात और मनक़बत का नज़राना पेश किया। कुल शरीफ नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत हजरत मौलाना तौकीर रजा खान की सरपरस्ती और डॉ नफीस खान की सदारत में मुकम्मल हुआ।

इसके बाद दरगाह पहलवान के सज्जादानशीन हज़रत फरहान रजा खान ने सबको तबर्रुक तकसीम किया। उर्स की व्यवस्थाओ में मुख्य रूप से इमरान खान, शहजाद पठान नियाजी, रिजवान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, सय्यद रेहान अली, सोहेब हसन अल्वी, मो शफी, नदीम खान, अफजल बेग, इफ्तिखार कुरैशी, आर्यन रजा खान, निजाम कुरैशी, ज़ाहिद रजा, शादाब मिर्ज़ा, जावेद खान, वासिफ यार खान, ईशान अंसारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर मंडल ने चलाया ‘रेल संरक्षा जागरूकता अभियान’, कहा- बंद फाटक के नीचे से न निकलें छात्र-छात्राएं

 

ताजा समाचार

सिल्वर अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 07 टू व्हीलर और 04 कारें जली :  6 लोग सुरक्षित निकाले गए
बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस हमारे साझा इतिहास का प्रमाण: PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लेखा पत्र
रामजीलाल सुमन के आवास हुए हमले के विरोध में पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
बीजॉय नाम्बियार की अगली फिल्म में दिखेगा आदर्श गौरव का नया अवतार, देखें क्या बोले एक्टर
Bareilly: पांच साल में बरेली मल्टी इंडस्ट्रियल व कमर्शियल गतिविधियों का होगा केंद्र
25 करोड़ पार हुई भारत में 5G यूजर्स की संख्या, गांव में भी बेहतर हुई कनेक्टिविटी