बरेली: महिला कांवड़िया को ट्रक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

बरेली,अमृत विचार। शौच कर सड़क पार करते समय महिला कांवड़िया को ट्रक ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला देवरिया के गांव होलीवल्लिया थाना इकौना निवासी 50 वर्षीय चंपा …
बरेली,अमृत विचार। शौच कर सड़क पार करते समय महिला कांवड़िया को ट्रक ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला देवरिया के गांव होलीवल्लिया थाना इकौना निवासी 50 वर्षीय चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय रामनिवास के गांव के सहयोगी ने बताया कि 13 तारीख को गांव से बस झारखंड सुलतानगंज बनारस आगरा प्रयागराज हरिद्वार से गंगाजल लेकर अयोध्या जा रहे थे। बरेली फतेहगंज पूर्वी हाईवे पर मंगलवार की सुबह 5:00 बजे हाईवे पर ढाबे पर बस रुकी जिसमें डबल डेकर बस में 60 लोग सवार थे।
चंपा देवी शौच करने के लिए रोड क्रॉस करके वापस आ रही थी तभी हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। साथियों की मदद से एंबुलेंस पीएचसी फरीदपुर को भेजा गया। जहां हालत ज्यादा सीरियस होने पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही साथियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।
मैके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। घटना की सूचना पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली क्षेत्रान्तर्गत एक महिला श्रद्धालू उम्र करीब 50 वर्ष की ट्रक से टक्कर लग जाने के कारण मृत्यू हो जाने व पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में। #UPPolice pic.twitter.com/4apI6PPZOB
— Bareilly Police (@bareillypolice) July 26, 2022
यह भी पढ़ें-बरेली: ग्रेनेड से छलनी होने पर भी हरिपाल ने झुकने नहीं दिया था तिरंगा