बरेली: सुबह धूप खिली तो लोगों ने ली राहत की सांस, दोपहर में बादल देख फिर घबराया दिल

बरेली: सुबह धूप खिली तो लोगों ने ली राहत की सांस, दोपहर में बादल देख फिर घबराया दिल

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही भीषण बारिश को लेकर मौमस विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया। इस अलर्ट में बरेली भी शामिल था। सोमवार देर रात तक हुई बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया। हालांकि रात करीब तीन बजे के बाद बारिश होना …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही भीषण बारिश को लेकर मौमस विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया। इस अलर्ट में बरेली भी शामिल था। सोमवार देर रात तक हुई बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया। हालांकि रात करीब तीन बजे के बाद बारिश होना बंद हो गई थी। मंगलवार सुबह से धूप भी खिली मगर दोपहर बाद फिर से आसमान को बादलों ने घेर लिया हांलाकि एक बार फिर से मौसम विभाग की ओर से भीषण बारिश की संभावाना बताई जा रही है।

मौसम विभाग का कहना, बरेली को मिलेगी कुछ राहत
दरअसल, सोमवार रात बारिश के बाद जब धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली। लगा कि अब मौसम साफ हो गया। मगर दोपहर को अचानक से हुए बादलों ने फिर से लोगों की धड़कने बढ़ा दी। हालांकि मौमस विभाग ने बरेली के लिए अभी राहत की बात कही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर तो बरेली में दिखेगा। मगर हालत रविवार और सोमवार जैसे नहीं होंगी। करीब तीन दिनों तक अब धूप छांव का मौसम रहेगा।

किसानों की फसलें हो चुकी है बर्बाद
एक तरफ जहां बारिश ने शहर की सड़कों को डुबोया तो वहीं, किसानों की फसल पूरी बर्बाद हो चुकी है। किसानों का कहना है कि उन्होंने जिस फसल को अपनी पूरी जमा पूंजी लगाकर तैयार किया। उसे कुदरत के कहर ने एक दिन में बर्बाद कर दिया। हालात यह है कि धान की कटी हुई फसल पानी में तैर रही। खेत तालाब के रूप में परिवर्तित हो चुके है। किसी तरह किसान अपनी फसल बचाने में जुटे हुए है। जिनकी फसल कटी नहीं थी। वह भी बर्बाद हो चुकी है।

यह भी पढ़े-

रेलवे ने जारी किया अलर्ट: भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद, हेल्पलाइन नंबर भी जारी