बरेली: पेपर खराब हुआ तो सुसाइड करने जंक्शन पहुंची युवती, बोली अब जिंदा नहीं रहना

बरेली: पेपर खराब हुआ तो सुसाइड करने जंक्शन पहुंची युवती, बोली अब जिंदा नहीं रहना

बरेली, अमृत विचार। बीटीसी का पेपर खराब होने की वजह से फरीदपुर की एक युवती सुसाइड करने के लिए जंक्शन पहुंच गई। उसका कहना था कि अब वह जिंदा नहीं रहना चाहती। किसी तरह जीआरपी ने उसे बचाया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को जंक्शन बुलाया है। कागजी कार्रवाई के बाद उसे परिजनों …

बरेली, अमृत विचार। बीटीसी का पेपर खराब होने की वजह से फरीदपुर की एक युवती सुसाइड करने के लिए जंक्शन पहुंच गई। उसका कहना था कि अब वह जिंदा नहीं रहना चाहती। किसी तरह जीआरपी ने उसे बचाया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को जंक्शन बुलाया है। कागजी कार्रवाई के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन के आगे लगाने वाली थी छलांग
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि सुबह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उनकी टीम गस्त कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म के पश्चिम छोर पर एक युवती ट्रेन के आगे कूदने की फिराक में थी। टीम ने दौड़कर उसे बचाया। पूछताछ में पता कि उसका बीटीसी का पेपर खराब हो गया है। जिसकी वजह से वह मरने जा रही है। जीआरपी ने काफी देर तक उसे समझाया। इसके बाद थाने ले आई।

पिता करते है खेती किसानी
युवती की पूछताछ में पता चला कि उसके पिता खेती किसानी का काम करते है। शाहजहांपुर रोड पर स्थित एक कॉलेज से वह बीटीसी की पढ़ाई कर रही है। मंगलवार हो हुआ बीटीसी का उसका पेपर खराब हो गया। जिसकी वजह से वह परेशान हो गई और ट्रेन से कटकर जान देने चली आई। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि युवती अपने घर से किसी रिश्तेदारी में जाने का बोलकर आई थी। मगर वह जंक्शन आ गई। बचाने वाली टीम में खुद जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह, एसआई टीकम सिंह, हेड कांस्टेबल हरगोविंद सिंह, कांस्टेबल आशी शामिल थी।

इसे भी पढ़ें….

खौफनाक घटना: पलवल में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मुखिया फंदे से लटका बाकी बिस्तर पर पड़े