बरेली: सप्ताह भर बाद बदलेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार

बरेली: सप्ताह भर बाद बदलेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार

बरेली, अमृत विचार। जिले में दिवाली के बाद हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। रात में ओस गिरने लगी है। वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम एक सप्ताह बाद बदलेगा और तेज ठंड पड़ने लगेगी। दिन में अभी तापमान सामान्य 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि रात का पारा करीब 13-14 डिग्री रहने से रातें सर्द होने …

बरेली, अमृत विचार। जिले में दिवाली के बाद हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। रात में ओस गिरने लगी है। वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम एक सप्ताह बाद बदलेगा और तेज ठंड पड़ने लगेगी। दिन में अभी तापमान सामान्य 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि रात का पारा करीब 13-14 डिग्री रहने से रातें सर्द होने लगेंगी। वहीं, एक सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। उसके बाद मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। वहीं, दिन भर धूप रहने से ठंडक से राहत मिलेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: समाज और संगठन के समन्वय के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि मौसम अब पूरी तरह साफ हो चुका है। हिमालय में बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंडी हवाएं आनी शुरू हो चुकी हैं। इससे मौसम में हल्की ठंडक होने लगी है। अक्टूबर के अंत तक अच्छी ठंड पड़ेगी। वातावरण में नमी बढ़ गई है, इससे धूल और धुएं के कण हवा में घुल जाते हैं।

तापमान कम होने और यह भारी होने से ऊपर नहीं जा पाते। इससे रात और सुबह के समय कोहरे जैसे हालत बनने लगे हैं। हालांकि अभी कोहरा नहीं बन रहा है। वहीं, ठंड फरवरी तक रहने के आसार है। मंगलवार को दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ही अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हवा में 75 प्रतिशत आर्द्रता रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़कों पर फैला कूड़ा, निकलने में लोगों ने झेली दिक्कतें

ताजा समाचार

मुरादाबाद: मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज
संभल हिंसा में शामिल दो लोग गिरफ्तार, दिल्ली के बटला हाउस में छिपे थे आरोपी
पीलीभीत: आतंकियों के मददगार ने की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश, दौड़कर पकड़ा...भेजा जेल 
अयोध्या में सीएम योगी की सौगात, 100 करोड़ रुपये की लागत से सरयू नदी के किनारे बन रहा 'पंचवटी द्वीप'
पीलीभीत: आईलेट्स संचालक पहुंचा कोतवाली, बोला- मुझे मारने आए थे आतंकी, पुलिस को सुनाई आपबीती