बरेली: कल होगा एमएलसी के लिए मतदान, 21 स्टेटिक और 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी

बरेली: कल होगा एमएलसी के लिए मतदान, 21 स्टेटिक और 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कल एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो चुकी हैं। बरेली-रामपुर में इस चुनाव के लिए कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें से 21 बरेली में और 7 रामपुर में बने है। पुलिस प्रशासन की तरफ से इस चुनाव को …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कल एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो चुकी हैं। बरेली-रामपुर में इस चुनाव के लिए कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें से 21 बरेली में और 7 रामपुर में बने है। पुलिस प्रशासन की तरफ से इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा। बताते चलें कि चुनाव को देखते हुए गुरुवार शाम चार बजे से ही शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। मतदान होने के बाद ही इन्हें खोला जाएगा।

करीब 4 हजार 855 मतदाता करेगें मतदान
दरअसल, रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न ढंग से कराने के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। उधर, पोलिंग पार्टियां रवाना करने के दौरान सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को करीब 4 हजार 885 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

बाहर से भी बुलाई गई फोर्स
वहीं सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से भी फोर्स को बुलाया गया है। बतातें चलें कि रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी के महाराज सिंह और समाजवादी पार्टी के मशहूर मुन्ना के बीच है, हालांकि एक तीसरा निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने भाग्य का फैसला आजमा रहा है। एमएलसी चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सांसद, विधायक, सभी पंचायत प्रतिनिधियों समेत नगर निकायों के पार्षद, चेयरमैन समेत तमाम जनप्रतिनिधियों के हाथों में है।

 

ये भी पढ़ें-

बरेली: बिथरी के उगनपुर गांव के दो घरों में चोरी, लाखों का माल लेकर चोर फरार