बरेली: मूर्ति तोड़ने के मामले में सुभाष नगर थाने में हंगामा, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बरेली: मूर्ति तोड़ने के मामले में सुभाष नगर थाने में हंगामा, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार रात सिटी श्मसान भूमि की मूर्ति खंडित कर तोड़ने के मामले में शनिवार को सुभाष नगर के लोगों ने थाने का घेराव किया। धर्मगुरुओं के साथ पहुंची भीड़ ने आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद सुभाष नगर पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और आरोपी …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार रात सिटी श्मसान भूमि की मूर्ति खंडित कर तोड़ने के मामले में शनिवार को सुभाष नगर के लोगों ने थाने का घेराव किया। धर्मगुरुओं के साथ पहुंची भीड़ ने आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद सुभाष नगर पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग वहां से गए।

रात को ही आरोपी कर लिया था गिरफ्तार
एफआईआर के मुताबिक प्रेमनगर के रहने वाला शिवम सिटी श्मशान भूमि में सेवादारी का काम करता है। शिवम का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे सुभाषनगर के कुंवरपुर का रहने वाले पंकज राठौर ने दाह संस्कार गेट के बराबर में बने मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमा को खंडित कर तोड़ दिया। जब पंकज ने यह देख तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मगर शनिवार दोपहर सुभाष नगर के कई लोग धर्मगुरुओं के साथ थाने पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हंगामा न हो, इसलिए पुलिस पहले से अलर्ट
मूर्ति खंडित कर तोड़ने के मामले में हंगामा न हो इसलिए पुलिस पहले से ही काफी अलर्ट है। किसी को भी आरोपी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

बरेली में भीषण हादसा: लखनऊ से देहरादून जा रही रोडवेज बस डंपर से टकराई, करीब 30 यात्री घायल, कई की हालत नाजुक