बरेली: 10वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

बरेली: 10वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान आईवीआरआई मे 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 410 शोधार्थियों को उपाधि और 510 शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। इसके अलावा आईवीआरआई में 12 विभाग से संबंधित अवार्ड भी मेधावियों को पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान आईवीआरआई मे 10वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 410 शोधार्थियों को उपाधि और 510 शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। इसके अलावा आईवीआरआई में 12 विभाग से संबंधित अवार्ड भी मेधावियों को पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए।

दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेश सिंह तोमर ने मेधावी छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि विकास ही देश का असली विकास है, इसलिए कृषि क्षेत्र समय-समय पर शोध होते रहने चाहिए।

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शोधार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आईवीआरआई देश के सर्वोच्च संस्थानों में से एक हैं। कृषि किसान कल्याण में आईवीआरआई की अहम भूमिका रही है  और आने वाले समय में भी यहां के शोध कार्यों से किसानों में नई क्रांति आएगी।

इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि हर वर्ष देश विदेश से अनेकों शोधकर्ता यहां पर रिसर्च वर्क के लिए आते हैं और उपाधि हासिल करते हैं। कोरोना महामारी के समय में थोड़ी परेशानी जरूर है। इसके बावजूद इसके विद्यार्थियों ने अपने रिसर्च प्रोजेक्ट समय पर पूरे की और निरंतर पशु, पक्षी, कृषि और किसान हर क्षेत्र में शोधकर्ता देश की कृषि क्रांति में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसानों के बीच जाकर परेशानियों को सुनकर आ रहे हैं। साथ ही फसलों के उत्पादन में दिक्कतों को भी दूर किया जाता है। इसके अलावा क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लघु फिल्मों की मदद से किसानों का हौसला भी बढ़ाया जाता है ताकि कैसे कम से कम खर्च में हम अधिक से अधिक फसलों को उगा सकते हैं।

इस मौके पर भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी उप महानिदेशक पशु विभाग आईवीआरआई दिल्ली समेत आईवीआरआई आईसीआरआई के अनेकों अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- बरेली: आर्मी की वर्दी पहन कर घूमने वाले संदिग्ध को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा