बरेली: दलालों को दो दिन की मोहलत, ठिकाने नहीं हटाने पर फिर चलेगा बुलडोजर

बरेली: दलालों को दो दिन की मोहलत, ठिकाने नहीं हटाने पर फिर चलेगा बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ के बाहर जमे दलालों के ठिकानों पर फिर बुल्डोजर चलेगा। इससे पहले चेतावनी देते हुए आरटीओ और एआरटीओ ने कहा है कि दो दिन में अपने ठिकाने खुद हटा लें नहीं तो रविवार को किसी की नहीं सुनी जाएगी। इस आदेश के बाद दलालों में खलबली मच गई है। बता दें …

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ के बाहर जमे दलालों के ठिकानों पर फिर बुल्डोजर चलेगा। इससे पहले चेतावनी देते हुए आरटीओ और एआरटीओ ने कहा है कि दो दिन में अपने ठिकाने खुद हटा लें नहीं तो रविवार को किसी की नहीं सुनी जाएगी। इस आदेश के बाद दलालों में खलबली मच गई है। बता दें कि बाबुओं के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद विगत दिनों दलालों के अड्डों पर कार्रवाई हुई थी लेकिन नए अधिकारियों के आने के बाद दलाल फिर सक्रिय हो गए और अपने अड्डे जमा लिए।

गुरुवार को बरेली ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी संभागीय परिवहन कार्यालय में पहुंचे। एआरटीओ को ज्ञापन देकर बताया कि वाहनों मालिकों को एसोसिएशन से शिकायतें मिल रही हैं कि परिवहन से संबंधित किसी भी कार्य को कराने के लिए कर्मचारी चक्कर लगवा रहे हैं। जिसके चलते गाड़ी मालिक कार्यालय के बाहर जमे दलालों से कार्य करवाने को मजबूर हैं।

इसके बदले मोटी रकम वसूली जाती है। दलालों को कार्यालय के ही कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है। उनकी मिलीभगत से दलाल बेखोफ होकर कार्यालय के अंदर प्रवेश करते हैं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दलालों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो परिवहन मंत्री से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे।

संभागीय परिवहन अधिकारी कमल गुप्ता ने कहा कि दो दिन में अगर दलालों ने अपने ठिकाने नहीं हटाए तो रविवार को बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्सी, हरीश बिग, अध्यक्ष शोभित सक्सेना, ऋषि गुप्ता, अमरप्रीत सिंह, दानिश जमाल, सोएब खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी, पैसे वापस मांगे तो धमकाया