बरेली: पर्चा दाखिल करने के बाद अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में बसपा के सभी नौ उम्मीदवारों ने नामांकन की औपचारिकता पूरी करा ली है। अब पार्टी प्रत्याशी अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट गए हैं। धीरे-धीरे मतदान की तिथि भी नजदीक आनी शुरू हो गई है। इसलिए प्रत्याशियों ने भी उसी गति से रणनीति …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में बसपा के सभी नौ उम्मीदवारों ने नामांकन की औपचारिकता पूरी करा ली है। अब पार्टी प्रत्याशी अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट गए हैं। धीरे-धीरे मतदान की तिथि भी नजदीक आनी शुरू हो गई है। इसलिए प्रत्याशियों ने भी उसी गति से रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद प्रारंभ कर दी है।
विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने की समय सीमा पूरी हो गई। नामांकन स्थल बनाए गए कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन बसपा से फरीदपुर सीट की प्रत्याशी शालिनी सिंह, बहेड़ी से आसेराम गंगवार और नवाबगंज से मोहम्मद युसुफ ने पर्चा दाखिल किया है। अन्य सीटों पर इससे पहले ही उम्मीदवार नामांकन कराने की औपचारिकता को पूरा करा चुके थे।
इस तरह नामांकन कराने की शुक्रवार को समय सीमा पूरी होने के साथ ही बसपा के सभी नौ सीटों के उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन कराने के बाद अब प्रत्याशियों ने चुनावी माहौल बनाने की तैयारी में और ताकत के साथ जुट गए हैं। फरवरी के पहले सप्ताह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आने के कार्यक्रम भी तय होने की जानकारी मिल रही है।
जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में चुनाव का माहौल बनाने के लिए पार्टी उम्मीदवार जुट गए हैं।
ये भी पढ़े-