बरेली: दिवाली पर घर जा रहे यात्रियों को ट्रेनों ने कराया इंतजार

बरेली: दिवाली पर घर जा रहे यात्रियों को ट्रेनों ने कराया इंतजार

बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन पूरे जोर के साथ ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दिवाली के मौके पर जहां काफी संख्या में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने से वेटिंग के टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ी। जनरल कोचों में तो पैर रखने की जगह नहीं थी, वहीं आरक्षित कोचों में भी यात्री ठसाठस भरे नजर …

बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन पूरे जोर के साथ ट्रेनों का संचालन कर रहा है। दिवाली के मौके पर जहां काफी संख्या में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने से वेटिंग के टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ी। जनरल कोचों में तो पैर रखने की जगह नहीं थी, वहीं आरक्षित कोचों में भी यात्री ठसाठस भरे नजर आए। त्योहार पर घर जाने के लिए यात्री भीड़ से तो जूझते ही नजर आए साथ ही लेट हो रही ट्रेनों ने खूब इंतजार कराया। बरेली जंक्शन पर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची तो काफी संख्या में ट्रेनें घंटों लेट चल रहीं थीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आरएन टैगोर कॉलेज में सफाई के प्रति बच्चों को किया जागरूक

शनिवार को बरेली जंक्शन पर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस 1 घंटा 18 मिनट, 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 1 घंटा 33 मिनट, 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 2 घंटा 50 मिनट, 14512 सहारनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 1 घंटा 05 मिनट, 12230 लखनऊ मेल 1 घंटा 25 मिनट, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 1 घंटा, 12370 कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटा 7 मिनट, 15934 अमृतसर न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस 1 घंटा 23 मिनट, 14266 देहरादून बनारस एक्सप्रेस 1 घंटा 21 मिनट, 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस 2 घंटा, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 5 घंटा, 13429 मालदा टाउन आनंद विहार 1 घंटा 43 मिनट की देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों द्वारा ट्वीटर पर जमकर शिकायतें की गईं। मगर रेलवे की तरफ से ऑपरेटिंग कारण बताकर पल्ला झाड़ लिया गया।

देरी के मामले में स्पेशल ट्रेनें आगे
त्योहार पर रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इससे रेलवे पर भी ट्रेनों के संचालन का बोझ बढ़ा है। नियमित ट्रेनों से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की चाल धीमी नजर आई। ट्रेनों के ऑनलाइन स्टेटस के मुताबिक 01661 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 23 घंटा 30 मिनट, 04011 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस 7 घंटा 55 मिनट, 05006 अमृतसर गोरखपुर एक्सप्रेस 5 घंटा 17 मिनट की देरी से चल रहीं थीं। इसके अलावा 05005 गोरखपुर-अमृतसर त्योहार स्पेशल ट्रेन 5 घंटा 33 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

वाराणसी से चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है। अब रेलवे ने वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया। ट्रेन संख्या 04211 वाराणसी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 26 अक्टूबर को वाराणसी से शाम 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन सांय 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- वाराणसी 27 अक्टूबर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसवी इंटर कॉलेज में किया गया दीपोत्सव, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने लिया भाग

 

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट