बरेेली: व्यापारियों ने अरुण कुमार से की मुलाकात, कैंट विधायक, मेयर और सांसद नहीं पहुंचे

बरेेली: व्यापारियों ने अरुण कुमार से की मुलाकात, कैंट विधायक, मेयर और सांसद नहीं पहुंचे

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर-कुतुबखाना पुल बनने को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पुल निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार से व्यापारियों ने मुलाकात की। यहां कैंट विधायक, मेयर और सांसद को भी आना था लेकिन कोई नहीं आया। वन मंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया …

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर-कुतुबखाना पुल बनने को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पुल निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार से व्यापारियों ने मुलाकात की। यहां कैंट विधायक, मेयर और सांसद को भी आना था लेकिन कोई नहीं आया। वन मंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ हैं।

इसे भी पढ़ें-बरेली: फरीदपुर में स्‍टेट बैंक से व्यापारी का छह लाख रुपयों से भरा थैला हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस