बरेली: व्यापारियों ने बिजली कटौती रोकने की मांग की

अमृत विचार, बरेली। शहर में हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती से परेशान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर पदाधिकारी हाईडिल एक्सईएन से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने एक्सईएन को बताया कि विद्युत कटौती के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया …
अमृत विचार, बरेली। शहर में हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती से परेशान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर पदाधिकारी हाईडिल एक्सईएन से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने एक्सईएन को बताया कि विद्युत कटौती के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया कि ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग की गई है।
इसमें मुख्यमंत्री के बरेली को कटौती मुक्त रखने के आदेश की अवहेलना बंद करने, विद्युत स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, लॉग बुक मेंटेन कराने, प्राइवेट कर्मचारी के गले में पहचान पत्र लटका होने तथा खंबों पर लगे तारों के मकड़जाल को हटाने की मांग प्रमुख है। चेतावनी दी कि उनकी मांगो पर विचार नहीं किया तो जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। हाईडिल के एक्सईएन ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार राजपूत, अमरजीत बक्शी, हरीश अरोरा, भगवान स्वरूप, कन्हैया लाल, मनोज अरोरा, दीपक सेठ, राजेन्द्र राजपूत, प्रमोद, अजय आदि व्यापारी मौजद रहे।
ये भी पढें- बरेली: परिषदीय स्कूलों में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद तेज