बरेली: व्यापारी ने पिता और भाई पर लिखाई रिपोर्ट

बरेली: व्यापारी ने पिता और भाई पर लिखाई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। घी व्यापारी ने दुकान पर अवैध तरीके से कब्जे का आरोप लगाकर अपने भाई और पिता समेत कुछ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी ने अपने पिता और भाई पर दुकान में रखा सामान गायब …

बरेली, अमृत विचार। घी व्यापारी ने दुकान पर अवैध तरीके से कब्जे का आरोप लगाकर अपने भाई और पिता समेत कुछ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी ने अपने पिता और भाई पर दुकान में रखा सामान गायब करने का भी आरोप लगाया है।

रामपुर बाग के रहने वाले संजय अग्रवाल ने बताया कि वह शहामतगंज में घी-तेल का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान के दक्षिण में उनके पिता शिवकुमार अग्रवाल और भाई शैलेंद्र कुमार अग्रवाल की दुकान है। उनका आरोप है कि उनकी दुकान पर पिता और भाई जबरदस्ती कब्जा करने की फिराक में थे। 8 अक्टूबर 2021 को वह दुकान बंद करके घर चले गए।

उनकी गैर मौजूदगी में भाई और पिता ने करीब छह लाख कीमत का सामान, चेकबुक व अन्य सामान गायब करने के बाद दुकान पर कब्जा कर लिया। उन्होंने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना पुलिस और आला अफसरों से की, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बिना टिकट यात्रा करने वालों से 1.18 करोड़ वसूले