बरेली: आज एनडीए और सीडीएस परीक्षा में 39 केंद्रों पर 17500 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा रविवार काे कड़ी निगरानी में कराई जाएगी। बरेली शहर में एनडीए की परीक्षा के लिए 29 स्कूलों में परीक्षा केंद्र और सीडीएस के लिए 10 स्कूलाें में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17500 अभ्यर्थी परीक्षा देने दूरदराज शहरों से बरेली पहुंचेंगे। …

बरेली, अमृत विचार। नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा रविवार काे कड़ी निगरानी में कराई जाएगी। बरेली शहर में एनडीए की परीक्षा के लिए 29 स्कूलों में परीक्षा केंद्र और सीडीएस के लिए 10 स्कूलाें में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17500 अभ्यर्थी परीक्षा देने दूरदराज शहरों से बरेली पहुंचेंगे। मंडलायुक्त की निगरानी में कराई जाने वाली एनडीए एवं सीडीएस परीक्षा के लिए मंडलभर के एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है।

मंडलायुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ने बताया कि सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे, दूसरी पाली 12 बजे से 2 बजे और तीसरी पाली 3 बजे से 5 बजे संपन्न होगी। जबकि एनडीए की परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और दूसरी पाली 2 से 4.30 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर दायरे में धारा 144 पहले से लागू रहेगी। केंद्रों के आसपास जैमर लगाए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: 300 बेड अस्पताल में बेहोश हुआ गंभीर मरीज, अस्पताल के फ्लू कार्नर से गायब हुईं 150 कुर्सियां