बरेली: तीन बदमाश गिरफ्तार, कई चोरियों का खुलासा

बरेली, अमृत विचार। विभिन्न जगहों पर कई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी व लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने में पंजीकृत मुकदमों की विवेचना के चलते पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की …
बरेली, अमृत विचार। विभिन्न जगहों पर कई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी व लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने में पंजीकृत मुकदमों की विवेचना के चलते पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है।
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की डिफेन्स कालोनी इन्टर नेशनल सिटी की बाउंड्री के पीछे झाडियों में खड़े होकर कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की योजना बनाते बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
चारों बदमाशों को पकड़कर पुलिस थाने लाई यहां तलाशी में एक बदमाश के पास से तमंचा, एक जिन्दा कारतूस दूसरे के पास एक चाकू व तीसरे के पास एक लोहे की रॉड बरामद हुई। पुलिस ने सख्ती से पूछतांछ की तो पता चला पकड़े गए बदमाश राजीव नगर कालोनी, उजाला इंकलेव नकटिया, कांधरपुर व लालफाटक स्थित कालानी में पूर्व में कई चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
पकड़े बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए 5900 रुपये नकद, पांच एलपीजी घरेलू गैस सिलेण्डर, कान की झुमकी, मंगलसूत्र, तीन पायल, एक रजाई, कुछ इस्तेमाली बर्तन व एक पानी की मोटर बरामद की हैं।
दिन में रेकी फिर घटना को देते थे अंजाम
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिन में कालोनी समेत कई स्थानों पर घूमकर यह देखते थे किस किस घर में ताला लगा है और जिस घर में ताला है शाम या रात तक उस घर में कोई आता है या नहीं। उसी घर को बदमाश चिन्हित करके चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस ने गिफ्तार किए बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला भोजीपुरा के विकास विभिन्न थानों में कई संगीन मुकदमों में बांछित है।
दूसरा बदमाश फतेहगंज पश्चिमी निवासी विकास उर्फ गोलू की पुलिस से 2019 में मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान उसे जेल भेजा था। विकास पर सुभाषनगर में 15, फतेहगंज पश्चिमी में 3 व थाना कैंट में पांच मुकदमें दर्ज हैं। वहीं आंवला के प्रदीप सक्सेना हाल निवासी मोहल्ला कटरा चांद खां पर थाना इज्जत नगर में दो, बारादरी में एक और कैंट थाने में चार मुकदमें दर्ज है। नवादा शेखान के अभिषेक पर भी सुभाष नगर थाने में एक, कैंट में तीन और बारादरी एक मुकदमा दर्ज बताया है।
ये भी पढ़ें-