बरेली: एटीएम कार्ड बदलकर होमगार्ड के खाते से निकाले 50 हजार

 बरेली: एटीएम कार्ड बदलकर होमगार्ड के खाते से निकाले 50 हजार

 बरेली, अमृत विचार। एटीएम मशीन पर रुपये निकालने के बहाने जालसाज ने होमगार्ड का कार्ड बदल लिया। उसके बाद धोखाधड़ी से खाते से हजारों की रकम निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बिशारतगंज के अतरछेड़ी निवासी करनपाल होमगार्ड पद पर कंपनी नंबर- 7 में तैनात हैं। उन्होंने बताया …

 बरेली, अमृत विचार। एटीएम मशीन पर रुपये निकालने के बहाने जालसाज ने होमगार्ड का कार्ड बदल लिया। उसके बाद धोखाधड़ी से खाते से हजारों की रकम निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बिशारतगंज के अतरछेड़ी निवासी करनपाल होमगार्ड पद पर कंपनी नंबर- 7 में तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि 10 मार्च को वह बदायूं रोड स्थित एटीएम पर 2 हजार रुपये निकालने गए थे। वहां उन्हें एक व्यक्ति मिला जो बातों में फंसाकर उनके साथ एटीएम के अंदर गया और उनका कार्ड लगवाकर उनका पासवर्ड देख लिया। इसके बाद गलत बटन दबवाकर ट्रांजक्शन रुकवा दिया।

इसके बाद नजर बचते ही जालसाज ने करनपाल का एटीएम कार्ड अपने कार्ड से बदल दिया और उसका पासवर्ड डालकर दो बार में खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही उनका कार्ड भी अपने साथ ले गया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद होमगार्ड ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही एटीएम के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: नामित एजेंसी से ही खरीदी जाएंगी सोलर व स्ट्रीट लाइटें

ताजा समाचार