बरेली: रक्षाबंधन के लिए 12 अगस्त की सुबह है शुभ मुहूर्त, जानें समय

बरेली: रक्षाबंधन के लिए 12 अगस्त की सुबह है शुभ मुहूर्त, जानें समय

बरेली, अमृत विचार। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार इस पर्व को मनाने को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। पर्व के लिए शुभ मुहूर्त व तिथि को लेकर श्रीराधा कृष्ण मंदिर के ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित का कहना …

बरेली, अमृत विचार। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार इस पर्व को मनाने को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। पर्व के लिए शुभ मुहूर्त व तिथि को लेकर श्रीराधा कृष्ण मंदिर के ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित का कहना है कि 12 अगस्त को उदय व्यापिनी होने के कारण रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त है।

बताया कि 11 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 10:36 बजे लग रही है जो कि अगले दिन सुबह 7:16 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पंचांग के अनुसार 11 अगस्त को भद्राकाल सुबह से रात 08:51 तक है। हिंदू धर्म की मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए भाइयों को राखी न तो भद्राकाल में बांधी जा सकती है और न ही रात में। जबकि 12 अगस्त को भी सुबह 0 : 05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। इस समय भद्रा भी नहीं है और उदया तिथि भी है। इसलिए कुछ लोग 12 अगस्त को ही राखी बांधने को शुभ मान रहें हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच कांवड़िए झुलसे, एक की हालत गंभीर