बरेली: पहले पिकअप में बैठाते, फिर करते जमकर लूटपाट, अब पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जिले की बहेड़ी पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पिकअप में बैठाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 9500 रुपए, एक पिकअप गाड़ी, आधार कार्ड बरामद किया है। …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जिले की बहेड़ी पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पिकअप में बैठाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 9500 रुपए, एक पिकअप गाड़ी, आधार कार्ड बरामद किया है। सीओ बहेड़ी ने बताया कि यह 24 जुलाई को लूट की घटना करने वाले सभी लुटेरे हैं। इनकी गिरफ्तारी बहेड़ी थाना क्षेत्र के वन चौकी इलाके से की गई है।
सीओ ने बताया कि रविवार को थाना भोजीपुरा दलपतपुर गांव का निवासी पवन कुमार ने बहेड़ी थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं सुबह थाना भोजीपुरा से पिकअप पर बैठकर अपने गांव को रवाना हुआ। शेरगढ़ चौराहे पर पहुंचते ही चालक दलीप ने वाहन को रोक दिया। वाहन में पहले से सवार शाहिद, महबूब, प्रीतम सिंह और नईम के साथ मिलकर पांच बदमाशों ने उसके 10 हजार रुपये, आधार कार्ड आदि लूट लिया।
सूचना पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने में लग गई और लुटेरों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि शाहिद गोदाम कस्बा, प्रीतम सिंह महादेवपुर कस्बा, नईमइ इटौआधुरा और दलीप गुड़वारा बहेड़ी का निवासी है। जबकि महबूब की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
ये भी पढ़ें – बरेली: बच्चों को स्कूल में बंधक बनाने के मामले में ढाई महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, अभिभावकों को सता रहा डर