बरेली: जागेश्वर धाम गया था कारोबारी का परिवार, चोरों ने कर दिया घर से 32 लाख रुपए का सामान साफ, देखें VIDEO

बरेली, अमृत विचार। बरेली के डीडीपुरम में एक सुपर मार्केट कारोबारी के घर ताले तोड़कर चोरों ने 32 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि परिवार तीन दिन के लिए जागेश्वर धाम गया था और इस दौरान पूरा घर खाली पड़ा था। मामले की सूचना के बाद बारादरी …
बरेली, अमृत विचार। बरेली के डीडीपुरम में एक सुपर मार्केट कारोबारी के घर ताले तोड़कर चोरों ने 32 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि परिवार तीन दिन के लिए जागेश्वर धाम गया था और इस दौरान पूरा घर खाली पड़ा था। मामले की सूचना के बाद बारादरी थाना पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।
डीडीपुरम के रहने वाले नमन गुप्ता का सुपर मार्केट है। वह अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले जागेश्वर धाम गए थे। गुरुवार की रात करीब 1:14 बेज चोर उनके घर में घुस आए। चोरों ने दरवाजे, लॉकर और अलमारी के ताले तोड़ दिए। साथ ही 18 लाख रुपइ कैश और 14 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
शुक्रवार रात को नमन परिवार के साथ बरेली पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बारादरी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटना का जायजा लिया है। सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीरों के जरिए पुलिस खुलासे में लगी हुई है।
वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम ने जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए।
बरेली: जागेश्वर धाम गया था कारोबारी का परिवार, चोरों ने कर दिया घर से 32 लाख रुपए का सामान साफ#UttarPradesh #Bareilly@bareillypolice @igrangebareilly @adgzonebareilly @Uppolice pic.twitter.com/rGGqH09Tdz
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 9, 2022
यह भी पढ़ें-बरेली: 11 जुलाई से हाेंगी विधि की प्रयोगात्मक परीक्षाएं