बरेली: ‘स्टार’ ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों को अधिकार देने में टालमटोल का लगाया आरोप

बरेली: ‘स्टार’ ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों को अधिकार देने में टालमटोल का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। सेल्फ फाइनेंस टीचर्स एसोसिएशन ऑफ रुहेलखंड विश्वविद्यालय यानी स्टार ने गुरुवार को एक बार फिर से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। स्टार के अध्यक्ष डॉ. विजय सिन्हाल ने बताया कि इससे पहले 10 फरवरी को भी स्टार की तरफ से चार सूत्रीय ज्ञापन विश्वविद्यालय को सौंपा गया …

बरेली, अमृत विचार। सेल्फ फाइनेंस टीचर्स एसोसिएशन ऑफ रुहेलखंड विश्वविद्यालय यानी स्टार ने गुरुवार को एक बार फिर से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। स्टार के अध्यक्ष डॉ. विजय सिन्हाल ने बताया कि इससे पहले 10 फरवरी को भी स्टार की तरफ से चार सूत्रीय ज्ञापन विश्वविद्यालय को सौंपा गया था। मगर उस पर कोई अमल नहीं किया गया। जिसके बाद उनके संगठन ने एक बार फिर से गुरुवार को कुलपति के लिए ज्ञापन सौंपा है।

विजय सिन्हल ने बताया कि कुलपति ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि स्ववित्तपोषित शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक श्रेणी में सम्मलित तो कर लिया गया है। मगर उनके अधिकार अभी तक नहीं दिए गए है। इस पर स्टार की महामंत्री डॉ. नीतू शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों के अधिकार देने में टालमटोल कर रहा है। स्ववित्तपोषित शिक्षकों को रिसर्च गाइड बनाया जाना चाहिए। कोषाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह ने बहाय परीक्षक बनाए जाने की मांग की। इस पर सचिव डॉ. अरविंद शर्मा ने वरिष्ठता सूची बनाए जाने की मांग की। वहीं, संरक्षक सदस्य डॉ. केके सिंह, डॉ. मनोज काण्डपाल, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. मीनाक्षी चंद्रा, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. अतुल नामदेव, डॉ. मोहित अग्रवाल आदि ने शिक्षकों के साथ अपना अनुभव साझा किया।

यह लोग रहे मौजूद
कुलपति को ज्ञापन सौंपने के समय डॉ. समरीन जैदी, डॉ. आसिफ, डॉ. ऋतिका मिश्रा, डा. मीनम सक्सेना, डॉ. रेनू जोशी, डॉ. प्रीती सक्सेना, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आकाश गंगवार, डॉ. शशि गंगवार, डॉ. प्रमोद सक्सेना, धीरज अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. नाजो बी, डॉ. राजपाल समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना