बरेली: एसआईबी की जांच पूरी, शासन को भेजी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। जीएसटी में टैक्स चोरी की आंशका पर बीते शुक्रवार को मॉडल टाउन चौकी के सामने स्थित सीमेंट कारोबारी के यहां हुई छापेमारी की रिपोर्ट विशेष जांच एजेंसी (एसआईबी) ने शासन को भेज दी है। जांच रिपोर्ट में कोराबारी के कर्मचारी नगर और फरीदपुर स्थित गोदाम का भी जिक्र किया गया है, जिसकी …
बरेली, अमृत विचार। जीएसटी में टैक्स चोरी की आंशका पर बीते शुक्रवार को मॉडल टाउन चौकी के सामने स्थित सीमेंट कारोबारी के यहां हुई छापेमारी की रिपोर्ट विशेष जांच एजेंसी (एसआईबी) ने शासन को भेज दी है। जांच रिपोर्ट में कोराबारी के कर्मचारी नगर और फरीदपुर स्थित गोदाम का भी जिक्र किया गया है, जिसकी जानकारी उसने अफसरों से छिपाई थी।
हजियापुर में हरप्रीत सिंह का खालसा ट्रेडर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। उनका सीमेंट, सरिया के अलावा ऑटो मोबाइल का शहर में बड़ा कारोबार है। उनके कई गोदाम भी बताए जाते हैं। पोर्टल पर टैक्स कम दर्शाये जाने समेत कई तरह की अनियमितताओं की शासन स्तर पर शिकायत हुई थी।
इसके चलते बीते शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग की ज्वाइंट कमिश्नर मधुरिमा मित्रा के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर नीरा श्रीवास्तव ने टीम के साथ यहां छापा मारा था। करीब आठ से दस घंटे की जांच पड़ताल में सीमेंट कारोबारी के रखा स्टॉक और उसके रिटर्न का मिलान कराया गया था। कई अहम जानकारियां जुटाई थीं।
गड़बड़ी की आशंका पर टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे। जांच पड़ताल में कारोबारी के दो गोदामों की जानकारी भी विभाग से छिपाए जाने का अफसरों का पता चला था। कारोबारी से इसको लेकर जानकारी जुटाई और इससे जुड़े अभिलेख मांगे। जिसके बाद जांच में रिपोर्ट में इसका जिक्र करते हुए अफसरों ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
ज्वांइट कमिश्नर का कहना है कि कब्जे में लिए दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल में अनियमितताएं मिली हैं। कारोबारी पर कार्रवाई शासन स्तर से की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी गई है।