बरेली: जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं को बांटी गईं सिलाई मशीन

बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में समाज सेवी स्व. सुधीर कुमार चंदन और शीला श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में संस्मरण, सम्मान और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम किया गया। प्रेमनगर सूद धर्मकांटा के पास हुए आयोजन में तीन जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं को रोजगार करने के लिए सिलाई मशीन दी गई। इसके अलावा एक छात्रा …
बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में समाज सेवी स्व. सुधीर कुमार चंदन और शीला श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में संस्मरण, सम्मान और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम किया गया। प्रेमनगर सूद धर्मकांटा के पास हुए आयोजन में तीन जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं को रोजगार करने के लिए सिलाई मशीन दी गई। इसके अलावा एक छात्रा को साइकिल तथा मुंशी नगर की एक महिला को सीलिंग फैन दिया गया।
समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेविका सुधा सक्सेना को शीला श्रीवास्तव स्मृति सम्मान और समाज सेवी राजनारायण गुप्ता को प्रथम स्व. सुधीर कुमार चंदन स्मृति समाज सेवा सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एनएल शर्मा, विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम, एपी गुप्ता क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में गंगा राम पाल, डा. एमएम अग्रवाल, एएल गुप्ता, चंद्रा लखनवी, अखिलेश कुमार, संजय सक्सेना, मंगलम, प्रीति सक्सेना, अनिल सक्सेना, रणधीर प्रसाद गौड़, शोभा सक्सेना, मुकेश सक्सेना, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा ने प्रसंग साझा किए।
ये भी पढ़ें- बरेली: लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को हिंदी व्याकरण ने उलझाया