बरेली: कैदियों के लिए गए सैंपल, हेपेटाइटिस की होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए मामलों के साथ ही अन्य बीमारियों ने भी मरीजों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब हेपेटाइटिस का खतरा भी बढ़ गया है। जिला अस्पताल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी मरीज हेपेटाइटिस से ग्रसित मिल रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए मामलों के साथ ही अन्य बीमारियों ने भी मरीजों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब हेपेटाइटिस का खतरा भी बढ़ गया है। जिला अस्पताल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी मरीज हेपेटाइटिस से ग्रसित मिल रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों की जांच कर इलाज मुहैया कराया जा सके इसके लिए विभाग ने रैंडम सैंपलिंग की शुरुआत कर दी है।
इसी क्रम में शनिवार को सेंट्रल जेल में कैदियों के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए। इस संबंध में हेपेटाइटिस नियंत्रण के प्रभारी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस नियंत्रण को लेकर सैंपलिंग शुरू कराई गई है। तीन दिन तक टीम सेंट्रल जेल में कैदियों की जांच करेगी। शनिवार को कुल 75 कैदियों की सैंपलिंग की गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जलाभिषेक करने से पहले कांवड़ियों की होगी अग्निपरीक्षा