बरेली: संजय नगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मीट विक्रेता ने तमंचा दिखाकर उतरवाया सामान, कई जगह हुआ विरोध
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी है। संजय नगर से शुरू हुआ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान शाम तक चला। जिसको लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच संजय नगर में टीम ने मीट कारोबारी का अतिक्रमण हटाया तो उसने नगर निगम की टीम को तमंचा दिखाकर जब्त …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी है। संजय नगर से शुरू हुआ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान शाम तक चला। जिसको लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच संजय नगर में टीम ने मीट कारोबारी का अतिक्रमण हटाया तो उसने नगर निगम की टीम को तमंचा दिखाकर जब्त किया सामान उतरवा लिया। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने आरोपी मीट कारोबारी के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी है। काफी नोक-झोंक के बाद टीम आगे बढ़ी और नगर निगम की टीम के आगे किसी की एक भी नहीं चली। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के निर्देशन पर नगर निगम की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह 11 बजे नगर निगम की टीम संजय नगर पेट्रोल पंप पहुंच गई।
उसके बाद टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध किया। संजय नगर में एक मीट विक्रेता ने अतिक्रमण हटा रही टीम को रोक लिया। उसके बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर अधिकारियों व प्रवर्तन दल की टीम पहुंचने के बाद टीम ने वहां से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। शाम तक टीम ने संजय नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अपन नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, प्रवर्तन दल टीम, आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: दारोगा पर बरसाई ताबड़तोड़ चप्पलें, न्याय मांगने आई महिला का SSP ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा