बरेली: बढ़ाई जाए बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति- मंडलायुक्त

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने से लेकर अन्य विभागीय मामलों में समीक्षा कर जिम्मेदारों को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि बरेली की बूस्टर डोज …

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने से लेकर अन्य विभागीय मामलों में समीक्षा कर जिम्मेदारों को निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि बरेली की बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति 22.4 प्रतिशत है, जबकि राज्य औसत की प्रगति 23.2 प्रतिशत से कम है। इसमें जल्द प्रगति लाने पर जोर दिया। कहा कि बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की कमी है तो मंडल के जिला स्तर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने जिलों के जिलाधिकारी की ओर से शासन को पत्र भेजें।

मंडल के जिलों में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की प्रगति को बढ़ाया जाए। किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले समेत अन्य जनपदों के किसानों का डाटा सही कराने के निर्देश संयुक्त निदेशक कृषि को दिए। किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने वाली है, इससे पूर्व सभी पात्र किसानों का डाटा ठीक करा लें।

अपर निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि मंडल के जिलों में गोवंश में लंपी स्किन रोग की रोकथाम को टीकाकरण की प्रगति बढ़ाई जाए। गोवंश आश्रय स्थल, शहर में संचालित डेयरी, प्राइवेट गोशाला, पशुपालकों के यहां पल रहे गोवंश का अधिक से अधिक टीकाकरण को बढ़ाया जाए।

सैंपल जांच में नहीं हो देरी
कहा कि आईवीआरआई में गोवंशों के सैंपलिंग की जांच में कितना समय लगता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि वहां पर स्वयं जाकर देखें की जो सैंपल जांच के लिए गए हैं, उसमें ज्यादा देरी न हो। रिपोर्ट तत्काल ली जाए। लंपी रोग के लक्षण मिलने पर पशुओं का जल्द इलाज कराया जाए।

सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देश दिए कि गोद लेने वाले विद्यालयों का जिम्मेदार नियमित निरीक्षण करें। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार,अपर निदेशक स्वास्थ्य, अपर निदेशक पशुपालन, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: डेयरी मालिक का निगम टीम पर हमला, दिखाया तमंचा