बरेली: खानदान को एकजुट करने के लिए उर्स के मंच से दुआ

बरेली: खानदान को एकजुट करने के लिए उर्स के मंच से दुआ

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के 103 वें उर्स-ए-रजवी के मौके पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने खानदान वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौसीफ रजा खान को उर्स के स्टेज पर विशेष रूप से आमंत्रित किया। सुब्हानी मियां ने मौलाना तौसीफ रजा से आग्रह किया कि वह देश और आला हजरत परिवार में मोहब्बत और इत्तेहाद के …

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के 103 वें उर्स-ए-रजवी के मौके पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने खानदान वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौसीफ रजा खान को उर्स के स्टेज पर विशेष रूप से आमंत्रित किया। सुब्हानी मियां ने मौलाना तौसीफ रजा से आग्रह किया कि वह देश और आला हजरत परिवार में मोहब्बत और इत्तेहाद के लिए विशेष दुआ करें।

लिहाजा उर्स के फौरन बाद स्टेज पर मौलाना तौसीफ रजा खान ने दुआ की जिसमें तौसीफ मियां ने प्रमुखता से आला हजरत के परिवार लोगों से आपसी इत्तेहाद बनाए रखने और दिल में किसी भी प्रकार की आपसी कटुता छोड़कर एकजुटता दिखाने की अपील की। इसके अलावा तौसीफ मियां ने मंच पर विशेष रूप से कोविड-19 के खात्मे के लिए दुआ की।

तौसीफ मियां के दामाद सैयद आमिर मियां ने बताया कि उर्स प्रभारी और सुब्हानी मियां के दामाद सैयद आसिफ मियां ने आग्रह किया कि आला हजरत परिवार के लोगों की एक संस्था बनाई जाए जिससे मोहब्बतों का पैगाम संस्था के माध्यम से देश और दुनिया में फैलाया जा सके। तौसीफ मियां ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीओ फर्स्ट, कोतवाली प्रभारी, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज की तारीफ की।