बरेली: गरीब कार्ड धारकों को पेट भर अनाज पाने को करना होगा इंतजार

बरेली: गरीब कार्ड धारकों को पेट भर अनाज पाने को करना होगा इंतजार

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। इस बार यह राशन कार्ड धारकों को मुफ्त नहीं दिया जाएगा, लेकिन राशन कार्ड धारकों को पेट भर अनाज पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वितरण को लेकर भी कोटेदारों में संशय की स्थिति बनी हुई है। अधिकांश …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। इस बार यह राशन कार्ड धारकों को मुफ्त नहीं दिया जाएगा, लेकिन राशन कार्ड धारकों को पेट भर अनाज पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वितरण को लेकर भी कोटेदारों में संशय की स्थिति बनी हुई है।

अधिकांश कोटेदारों को खाद्यान्न नहीं मिल पाया है। ऐसे में जब कोटेदारों को खाद्यान्न ही नहीं मिलेगा तो वह वितरण कैसे शुरू कर पाएंगे। यह स्थिति तब है, जब खाद्यान्न का वितरण करीब एक माह पीछे चल रहा है, जबकि शासन से सख्त आदेश हैं कि समय से राशन का वितरण कराया जाए। कोटेदारों ने भी अपने कार्ड धारकों को सूचना दी है कि वितरण भले ही गुरुवार से शुरू हो रहा है लेकिन उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल पाया है।

एनएफएसए का खाद्यान्न सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत कोटेदारों तक पहुंचाया जा रहा है। पूर्ति विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बुधवार तक लगभग 60 प्रतिशत खाद्यान्न कोटेदारों तक पहुंचाया जा चुका था। यानी 40 प्रतिशत दुकानों को खाद्यान्न नहीं मिला है, मगर कई कोटेदारों ने बताया कि जिन दुकानों पर खाद्यान्न पहुंच गया है, वहां गेहूं तो किसी को चावल ही दिया गया है। इतना ही नहीं कोटेदारों ने बताया कि अधिकांश दुकानों पर नमक, चना, तेल भी नहीं पहुंच पाया है।

जिसके बगैर खाद्यान्न का वितरण शुरू नहीं कराया जा सकता है, जबकि नियम के मुताबिक वितरण शुरू होने से पहले सभी कोटेदारों को राशन मिल जाना चाहिए। खाद्यान्न उठान में लगातार सिंगल स्टेज ठेकेदारों की मनमानी सामने आ रही है। सख्ती के बावजूद ठेकेदार समय से खाद्यान्न का उठान नहीं कर रहे हैं।

पात्र गृहस्थी के तहत जनपद में 687491 कार्डधारक व 2962452 लाभार्थी हैं। वहीं अंत्योदय के तहत 99260 कार्ड धारक व 302861 लाभार्थी हैं। कुल 786751 कार्डधारक व 3265313 लाभार्थी हैं। जिन्हें राशन का वितरण किया जाना है। 25 से 31 अगस्त तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण कराया जाना है।

गुरुवार से खाद्यान का वितरण किया जाना है। जिसको लेकर बुधवार शाम तक लगभग 60 प्रतिशत दुकानों पर खाद्यान पहुंचाया जा चुका था। हर दिन करीब 10 प्रतिशत दुकानों तक सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत खाद्यान कोटेदारों तक पहुंचाया जा रहा है—नीरज सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी।

यह भी पढ़ें- बरेली: लापरवाही करना पड़ा महंगा, सफाई ठेकेदारों पर लगा लगा 50 हजार का जुर्माना