बरेली: सभी 9 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कोविड प्रोटोकॉल तार-तार, सुबह सात बजे से होगा मतदान

बरेली: सभी 9 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कोविड प्रोटोकॉल तार-तार, सुबह सात बजे से होगा मतदान

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को मतदान होना है। इससे पहले ही रविवार को सभी 9 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवना कर दी गई। पूरे जिले में सात जगहों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। बरेली कॉलेज बरेली से 3 विधानसभाओं की पार्टियां …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को मतदान होना है। इससे पहले ही रविवार को सभी 9 विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवना कर दी गई। पूरे जिले में सात जगहों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। बरेली कॉलेज बरेली से 3 विधानसभाओं की पार्टियां रवाना की जा रही है। जिसमें शहर 124, कैंट 125 और बिथरी 126 विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं।

कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
बरेली कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराने और ईवीएम लेने के वक्त जबरदस्त भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की लंबी-लंबी लाइनों से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही थी। भीड़ इतनी थी कि वहां कदम रखना भी मुश्किल था। लिए मतदान कर्मियों को लंबी-लंबी लाइनों में एक दूसरे से सटकर खड़ा होना पड़ रहा था।

कई महिला कर्मी पहुंची छोटे-छोटे बच्चों के साथ
बरेली कॉलेज में पोलिंग पार्टियां रवाना होने के दौरान तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिली। वहां पर न तो साफ टॉयलेट खड़े किए गए न ही साफ पानी की कोई व्यवस्था थी। मजबूरी में पुरुष टॉयलेट में ही महिलाओं को भी जाना पड़ रहा था। वहीं, दूसरी ओर कई महिला मतदान कर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए रवानगी स्थल पर पहुंचीं हैं। उनका कहना है कि पति और पत्नी दोनों ही गर्वनमेंट जॉब में है, तो दोनों की ही ड्यूटी लगा दी गई। ऐसे में बच्चे को किसके पास छोड़कर जाएं।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: आज होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना, 30 हजार जवानों के हवाले जिले के 3804 पोलिंग बूथ, कल होगा मतदान

 

ताजा समाचार

Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला