बरेली: वीरांगना चौक से पुलिस ने पकड़ा फर्जी आर्मी ऑफिसर, मामला दर्ज

बरेली, अमृत विचार। कैंट पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है। जो अपने आप को सेना का अधिकारी बता रहा था। लोगों को उस युवक पर संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसको कैंट के वीरांगना चौक से धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से पुलिस को फर्जी दस्तावेज, आर्मी अधिकारी की कैप, …

बरेली, अमृत विचार। कैंट पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है। जो अपने आप को सेना का अधिकारी बता रहा था। लोगों को उस युवक पर संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसको कैंट के वीरांगना चौक से धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से पुलिस को फर्जी दस्तावेज, आर्मी अधिकारी की कैप, आर्मी की वर्दी आदि सामान बरामद हुआ है। युवक की मानें तो वह यहां पर घूमने आया था। परिवार वालों को धोखे में रखकर उनको बता रखा था कि उसका एनडीए में सिलेक्शन हो गया है। वह ट्रेनिंग पर चल रहा है। इसलिए वह यहां आया हुआ था। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस समय कैंट में अग्निवीर रिलेशन कोटा में भर्ती चल रहीं है। इसलिए यह युवक वहां आने वाले बेरोजगारों से भर्ती के नाम पर ठगी करने आया था। फिलहाल आर्मी खुफिया विभाग और एलआईयू जांच में जुटी है।

शुक्रवार को थाना कैंट पुलिस को सूचना मिली की एक युवक आर्मी अधिकारी की वर्दी पहने हुए है। वह वीरागंना चौक के पास टहल रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। इस बीच पुलिस ने सेना अधिकारियों को उसके पास बदामद हुए दस्तावेज दिखाए तो पता चला कि वह फर्जी है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र सतेंद्र कुमार निवासी शाहमतखेरा थाना कोचस जिला रोहताश बिहार का बताया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपने आप को सेना का अधिकारी बताया है। उसने 2021 में एनडीए में सिलेक्शन होने की बात कही थी। मेडिकल जांच में फेल होने के कारण उसका सिलेक्शन होने से रह गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदजा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

घर वालों को कर रहा था गुमराह
प्रवीण कुमार ने 2021 में एनडीए की परीक्षा दी थी। जिसमें उसका सिलेक्शन हो गया था। लेकिल मई 2021 में मेडिकल में वह अनफिट होने के कारण रह गया। लेकिन उसने परिवार को बता रखा था कि उसका सिलेक्शन हो गया है। जिस कारण वह ट्रेनिग में चल रहा है। परिवार वालों से छह महीने में 25 से 30 हजार रुपये लेकर वह चला आता था। इस गलती ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। वह बिहार में अपने एलआईएम कॉलेज से बीए कर सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। अब उसे धोखाधड़ी करने के मामले में जेल हो गई।

पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच
आर्मी खुफिया विभाग प्रवीण कुमार के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है। जिसमें उसकी आईडी आदि फर्जी पाई गई है। उसके खाते आदि की भी जांच की जा रही है।

एक महीने में तीसरी घटना
थाना कैंट में फर्जी आर्मी के मामले में यह तीसरी घटना घटी है। इससे पहले कैंट पुलिस ने शिवम यादव नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अभी कुछ दिन पहले अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में आगरा के अरुण खान व थान सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। अब तीसरी घटना में बिहार के प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है।

बिहार का युवक अपने आप को सेना का अधिकारी बता कर कैंट में चल रही अग्निवीर रिलेशन भर्ती कोटा में आए युवाओं को ठगने का प्रयास कर रहा था। युवक आर्मी अधिकारी की कैप लगाए हुए था और आर्मी की ड्रेस पहने हुए था और खुद को सेना का अधिकारी बता रहा था। उसके पास से मिले दस्तावेजों की जांच कराने पर पता चला वह फर्जी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। राहुल भाटी, एसपी सिटी बरेली

ये भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया, चौराहे पर बेचे पकौड़े