बरेली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया, चौराहे पर बेचे पकौड़े

बरेली,अमृत विचार। आज जहां एक ओर भाजपा जोश-खरोश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रही है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। जिसको लेकर वह जगह-जगह प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग साहिब सिंह के …

बरेली,अमृत विचार। आज जहां एक ओर भाजपा जोश-खरोश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रही है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। जिसको लेकर वह जगह-जगह प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग साहिब सिंह के नेतृत्व में चौकी चौराहा पर भारी संख्या में कांग्रेस यूथ विंग के कार्यकर्ता एकत्र हुए।

उसके बाद उन लोगों ने बीच चौराहे पर पकौड़े तलकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी ने जमकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए सरकार रोजगार देने में नाकामयाब साबित हुई है। मोदी जी युवाओं को रोजगार दें। उन्होंने 2014 में सरकार बनने पर वादा किया था। हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन उनका वादा पूरा नहीं हुआ। बेरोजगार पकौड़े तल रहे हैं। सब्जी का ठेला लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: औद्योगिक क्षेत्र और तकनीकी संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, हवन पूजन और भंडारे के कार्यक्रम का हुआ आयोजन