बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के आखिरी दिन हाथों में तिरंगा लेकर निकली पुलिस

बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के आखिरी दिन हाथों में तिरंगा लेकर निकली पुलिस

बरेली, अमृत विचार। जिले में आजादी के महोत्सव के उपलक्ष में अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर लगातार बरेली पुलिस द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस लाइन से रैलियों को रवाना किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन से एसएसपी …

बरेली, अमृत विचार। जिले में आजादी के महोत्सव के उपलक्ष में अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर लगातार बरेली पुलिस द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस लाइन से रैलियों को रवाना किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन से एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस वाहनों को रवाना किया।

इस अवसर पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बरेली पुलिस द्वारा  साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज इसके अंतिम दिन पुलिस लाइन से पीआरडी,चीता मोबाईल को रवाना किया गया है। जो मिनी बाईपास से होते हुए डेलापीर से गांधी उद्यान में सम्पन्न होगी।

इस रैली का उद्देश्य लोगों को देश के प्रति जागरूक करना है। लोगों में देश प्रेम की भावना जगाना है। ताकि सभी जान सकें हमें आजादी बहुत ही मुश्किल से मिली है। इस पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए। उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली : शादीशुदा महिला ने खाया जहर, ससुराल वालों पर लगाया ये गंभीर आरोप

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम