बरेली: डीजल चुराने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लग्जरी कार सहित तमंचा और चाकू बरामद
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। रोड किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग को सीबीगंज पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से कई लीटर डीजल, लग्जरी कार, तमंचा, चाकू सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। ये भी पढ़ें- बरेली: सरदार पटेल की जयंती पर …
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। रोड किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग को सीबीगंज पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से कई लीटर डीजल, लग्जरी कार, तमंचा, चाकू सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सरदार पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रविवार रात सीबीगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन व परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज शिवकुमार मिश्र रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के पास होने एक संदिग्ध कार दिखाई पड़ी, जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस की जीप देख आरोपित वहां से भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद आरिफ व आरिफ शाह निवासी फरकपुर थाना फरीदपुर बताया, तलाशी के दौरान उनके पास से लग्जरी कार, 30 लीटर डीजल, तमंचा, कारतूस,चाकू, कटर, मोबाइल फ़ोन आदि सामान बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी उन्होंने परसाखेड़ा रोड नंबर एक के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी किया था, वह आए दिन रोड किनारे सुनसान जगह पर खड़ी बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: लौह पुरुष के जयंती पर प्रतिमा का अनावण, पटेल स्काई वाक के नाम से जाना जाएगा अयूब खां चौराहा