बरेली: पुलिस ने छह जुआरियों को किया गिरफ्तार, 32 हजार रूपये बरामद

बरेली: पुलिस ने छह जुआरियों को किया गिरफ्तार, 32 हजार रूपये बरामद

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी बरेली के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बता दें पुलिस टीम ने मुखबिर चालक होमगार्ड जाहिद की सूचना पर यादव डेरी के पास खाली पड़े प्लाट में मकान की आड़ …

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी बरेली के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बता दें पुलिस टीम ने मुखबिर चालक होमगार्ड जाहिद की सूचना पर यादव डेरी के पास खाली पड़े प्लाट में मकान की आड़ में मोमबत्ती जला कर हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे आरोपी वसीम, रिन्कू कश्यप, सुनील कुमार उर्फ बन्टी, दीपक कुमार, नन्द किशोर उर्फ छोटू, और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से 32000 हजार रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते, एक अदद मोमबत्ती, एक माचिस, एक अदद अगोंछा बरामद हुआ है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा युवा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे परिवहन मंत्री, नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कही ये बात…