बरेली: कवियों ने अपनी कविताओं से वसंत का गुणगान किया

बरेली: कवियों ने अपनी कविताओं से वसंत का गुणगान किया

बरेली,अमृत विचार। साहित्य को समर्पित संस्था सुपंथी साहित्य परिषद के तत्वाधान में इंद्रदेव त्रिवेदी के आवास बिहारीपुर खत्रियान पर वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार शाम काव्य गोष्ठी हुई। साहित्यकार राजेश गौड़ को सुपंथी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। सुपंथी साहित्य परिषद विगत 30 वर्षों से वसंत पंचमी के अवसर पर साहित्यकारों को सम्मानित …

बरेली,अमृत विचार। साहित्य को समर्पित संस्था सुपंथी साहित्य परिषद के तत्वाधान में इंद्रदेव त्रिवेदी के आवास बिहारीपुर खत्रियान पर वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार शाम काव्य गोष्ठी हुई। साहित्यकार राजेश गौड़ को सुपंथी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। सुपंथी साहित्य परिषद विगत 30 वर्षों से वसंत पंचमी के अवसर पर साहित्यकारों को सम्मानित करती रही है।

कार्यक्रम का संचालन संस्थापक डा. दीपंकर गुप्त ने किया। आकाशवाणी के पूर्व कार्यक्रम अधिशासी राजेश गौड़ को उत्तरीय, राम नाम पट्टिका, स्मृति चिन्ह व पत्रिकाएं भेंट की गईं। यह सम्मान डा. दीपंकर गुप्त, डा. सुरेश गौड़ और कवि इंद्रदेव त्रिवेदी ने प्रदान किया। राजेश गौड़ ने अपने सम्मान पर सपंथी साहित्य परिषद का आभार व्यक्त किया और अपनी कविताओं से देशभक्ति की भावना जाग्रत की।

कवियों ने अपनी कविताओं से वसंत का गुणगान किया और वसंत के महत्व को अपने शब्दों से सम्मानित किया। डा. सुरेश रस्तोगी, कवि रितेश साहनी, कवि इंद्र त्रिवेदी, राम प्रकाश सिंह ओज, विशाल शर्मा, निर्भय सक्सेना, अलका त्रिवेदी और राजीव सक्सेना ने रचनाओं से समां बांधा। इस अवसर पर कवियों को पत्रिका वैश्य दूत वितरित की गई।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 5 करोड़ लोगों को सूर्य नमस्कार कराने का लक्ष्य

ताजा समाचार