बरेली: तीन वर्ष पूरा कर चुके कर्मियों का होगा पटल परिवर्तन

बरेली: तीन वर्ष पूरा कर चुके कर्मियों का होगा पटल परिवर्तन

अमृत विचार, बरेली। शासन ने एक ही पटल पर तैनात कर्मियों के तबादले व स्थल परिवर्तन का आदेश जारी किया है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में आदेश की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ कर्मचारी इस आदेश से दहशत में भी हैं कि अगली पोस्टिंग या कौन से पटल पर तैनाती होगी। जबकि शिक्षक …

अमृत विचार, बरेली। शासन ने एक ही पटल पर तैनात कर्मियों के तबादले व स्थल परिवर्तन का आदेश जारी किया है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में आदेश की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ कर्मचारी इस आदेश से दहशत में भी हैं कि अगली पोस्टिंग या कौन से पटल पर तैनाती होगी। जबकि शिक्षक नेताओं ने इस आदेश का खुले मन से स्वागत किया है। हालांकि इससे पहले भी पटल बदलने के आदेश आने के बावजूद बाबुओं को इधर से उधर नहीं किया गया।

बेसिक शिक्षा कार्यालय की बात करें तो कई ऐसे बाबू हैं जो लगभग 10 वर्षों से एक ही पटल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कई बार भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायतें भी हुईं। इसके बावजूद अधिकारियों की मेहरबानी के कारण वह टिके रहे। माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय में भी कई ऐसे बाबू हैं लो लंबे समय से एक ही पटल पर कुंडली मारे हुए हैं।

शासन के इस आदेश के बाद कर्मचारियों का अन्य जिले में भी तबादला होना तय माना जा रहा है। कर्मचारी इसे लेकर दहशत में हैं। कुछ का कहना है कि सरकार को मंडल से बाहर नहीं भेजना चाहिए। कर्मचारी संतुष्ट नहीं होगा तो कार्य भी प्रभावित होगा। फिलहल सभी विभागों में यह शासन का आदेश लंबी बहस छेड़ दिया है। कर्मचारी महीनों इस आदेश की कमियां व अच्छाइयों में उलझे रहेंगे। वहीं डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह का स्पष्ट कहना है कि कार्यालय में तीन वर्ष से ज्यादा का समय एक ही पटल पर पूरा करने वाले कर्मियों का पटल परिवर्तन होगा। शासन के नियमानुसार तबादले भी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- रंग लाई पहल, 1700 क्विंटल भूसा मिला दान, उच्चाधिकारी प्रतिदिन कर रहे मॉनीटरिंग