बरेली: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बरेली: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बरेली,अमृत विचार। चौपला स्थित दीपमाला अस्पताल में उस समय बवाल हो गया, जब एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया, परिजन शव लेकर अपने घर चले गए। बदायूं के थाना …

बरेली,अमृत विचार। चौपला स्थित दीपमाला अस्पताल में उस समय बवाल हो गया, जब एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया, परिजन शव लेकर अपने घर चले गए।

बदायूं के थाना कादरचौक के गांव रमजानपुर में रहने वाले इरशाद ने अपने 17 वर्षीय बेटे सोहेल को डेंगू होने पर 2 अगस्त को चौपला स्थित दीपमाला अस्पताल में भर्ती कराया था। इरशाद का आरोप है अस्पताल वालों ने इलाज के नाम पर उससे 6 लाख रुपए ले लिए लेकिन उसके बेटे की हालत में सुधार नहीं हुआ। 3 दिन पहले उसमें अस्पताल वालों से छुट्टी करने के लिए कहा लेकिन उसके बेटे की छुट्टी नहीं की। वहीं, सोमवार की सुबह अस्पताल की लापरवाही से उसकी मौत हो गई ।

उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग बदहवास हो गए। परिजनों ने काफी देर तक अस्पताल में हंगामा काटा। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया परिजन शव लेकर बदायूं के लिए निकल गए।

वहीं, दीपमाला अस्पताल के मैनेजर आंशु मेहरोत्रा का कहना है कि मरीज को डेंगू की शिकायत थी, जिस समय मरीज को लेकर परिवारवाले अस्पताल आए थे उसकी प्लेटलेट्स बहुत कम थी। उन्होंने कहा कि परिजनों ने केवल ₹5000 जमा किए थे। जिस कारण वह लोग हंगामा काट रहे थे। मरीज को कैंसर होने की संभावना थी जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी थी। लेकिन उससे पहले मरीज की मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा लगाए जा रहे लापरवाही का आरोप गलत है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली अधिकारी और कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, सप्लाई पर पड़ सकता है असर