बरेली: बिजली अधिकारी और कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, सप्लाई पर पड़ सकता है असर

बरेली: बिजली अधिकारी और कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, सप्लाई पर पड़ सकता है असर

बरेली, अमृत विचार। संविदा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ तो अब बिजली विभाग के अधिकारी सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में जिले में बिजली संकट हो सकता है। केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह द्वारा इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 8 अगस्त को लोकसभा में रखे जाने के विरोध में जिले के सभी बिजली कर्मचारी काम …

बरेली, अमृत विचार। संविदा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ तो अब बिजली विभाग के अधिकारी सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में जिले में बिजली संकट हो सकता है। केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह द्वारा इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 8 अगस्त को लोकसभा में रखे जाने के विरोध में जिले के सभी बिजली कर्मचारी काम छोड़कर मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के राजेंद्र घिल्डियाल, गौरव शर्मा, अभय सिंह, अमित चौधरी, मनोज सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार संसदीय परंपराओं का उल्लंघन करते हुए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल संसद के चालू सत्र में रखने जा रही है जिससे पूरे देश के बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है।

उन्होंने बताया कि इस बिल का मसौदा 5 अगस्त को लोकसभा के सांसदों को दिया गया है और इस पर केंद्रीय विद्युत् मंत्री आरके सिंह के 2 अगस्त के हस्ताक्षर हैं। इससे स्पष्ट है कि इस बिल पर किसी भी स्टेकहोल्डर से राय नहीं मांगी गई है। संघर्ष समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 8 अगस्त को सभी ऊर्जा निगमों के साथ जनपद में तमाम कर्मचारी व अभियंता कार्य छोड़कर कार्य स्थल से बाहर आ जाएंगे और दिन भर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में जिले में बिजली सप्लाई चरमरा सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच कांवड़िए झुलसे, एक की हालत गंभीर

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जिले के बंधक 90 मछुआरों को मेनका गांधी ने छुड़वाया
मीरजापुर: दरवाजे पर बारात आने से पहले ही आग ने किया सबकुछ खाक, झुलसने से चार बकरियों की मौत, लाखों का सामान हुआ राख
Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'