बरेली: बुखार का प्रकोप, एक बेड पर दो बच्चे भर्ती

बरेली: बुखार का प्रकोप, एक बेड पर दो बच्चे भर्ती

बरेली, अमृत विचार। जिले के मंडलीय अस्पताल के बच्चा वार्ड में डायरिया, बुखार से ग्रसित बच्चों के चलते सोमवार को वार्ड फुल हो गया है। हालत यह हो गई है कि एक बिस्तर पर दो बच्चों को भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है। वार्ड में बेड न होने से इमरजेंसी में मरीजों को …

बरेली, अमृत विचार। जिले के मंडलीय अस्पताल के बच्चा वार्ड में डायरिया, बुखार से ग्रसित बच्चों के चलते सोमवार को वार्ड फुल हो गया है। हालत यह हो गई है कि एक बिस्तर पर दो बच्चों को भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है। वार्ड में बेड न होने से इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। वहीं, डेंगू वार्ड में भी डेंगू मलेरिया से ग्रस्त मरीजों से वार्ड भर गया है।

बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार संचारी रोगों का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। ऐसे में डायरिया, उल्टी दस्त, मलेरिया, मौसमी बुखार व टाइफाइड आदि से पीड़ित बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल के वार्ड में लगभग दो दर्जन बेड हैं। इसके अलावा नवजात शिशु केंद्र हैं। इसमें भी बच्चों को मशीन पर रखा गया है। वार्ड की हालत यह हो रही है कि यहां पर एक बेड पर दो बच्चों को रखकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में भी बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। वहीं, हालत सामान्य होने के बाद देर शाम को कुछ बच्चों को वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सीएचसी-पीएचसी में बिना उपचार के ही रेफर करने से भी जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

डेंगू संदिग्ध बच्चों को किया बच्चा वार्ड में भर्ती
जिला अस्पताल में सोमवार को बच्चा वार्ड में बच्ची को भर्ती किया गया। परिजनों के अनुसार डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई थी, जिसको सीएचसी से रेफर किया गया था। बच्चा वार्ड के स्टाफ के अनुसार बच्ची को भर्ती कर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, बच्ची का एलाइजा रीडर जांच के लिए सैंपल भी भेजा जा चुका है।

ताजा समाचार

बरेली: रोड शो के दौरान रास्ते बंद होने से मुश्किलों में घिरी रही 50 हजार की आबादी, घर पहुंचने के लिए तरसे
बरेली: सपा-भाजपा में बंटेगा बसपा का कैडर वोट...ज्यादा लाभ दोनों को नहीं
बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत