बरेली: जिंदा नहीं…मुर्दों के खातों में भेज दी आवास की रकम

बरेली: जिंदा नहीं…मुर्दों के खातों में भेज दी आवास की रकम

बरेली, अमृत विचार। जहां एक ओर प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए पात्र अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं रामनगर और नवाबगंज ब्लॉक में जिम्मेदारों ने मुर्दों के खाते में ही योजना की धनराशि भेज दी। आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। गलत तरीके से योजना का लाभ दिया गया है। रामनगर …

बरेली, अमृत विचार। जहां एक ओर प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए पात्र अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं रामनगर और नवाबगंज ब्लॉक में जिम्मेदारों ने मुर्दों के खाते में ही योजना की धनराशि भेज दी। आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। गलत तरीके से योजना का लाभ दिया गया है।

रामनगर व नवाबगंज में मृतकों के नाम पर आवास योजना की राशि का भुगतान किया गया है। यहां खंड विकास अधिकारी व एकाउटेंट स्तर पर गड़बड़झाला करते हुए राशि खाते में हस्तांतरित की गई है। दो विकासखंडों में चार मामले सामने आने के बाद विभाग में खलबली मच गई है। पोल खुलने पर अब बैंक से संपर्क कर धनराशि वापस मंगवाई जा रही है।

रामनगर और नवाबगंज आवास योजना के फर्जीवाड़े को लेकर सुर्खियों में है। यहां गलत तरीके चार मृतकों के खाते में एक लाख नब्बे हजार रुपये भेज दिए गए। इतना ही नहीं जिम्मेदारों ने बगैर जांच के जियो टैगिंग भी करा दी। लंबे समय से सरकारी राशि की लूट होती रही। अफसर खामोशी की चादर ओढ़े रहे। सूत्रों के अनुसार अधिकारी के डोंगल और पासवर्ड का उपयोग कर यह फर्जीवाड़ा किया गया, जबकि आवास सहायक, पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक, एकाउंटेंट और बिचौलियों ने कमीशन लेकर गलत तरीके से राशि की लूट कर ली।

ऐसे हुई गड़बड़ी
प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए पात्रों को अक्सर अफसरों के चक्कर काटते देखा जाता है, लेकिन सेटिंग के जरिए बिचौलिये और जिम्मेदार मानकों को ताक पर रखकर गड़बड़झाला कर लेते हैं। खाइ खेड़ा निवासी पप्पू का कोई आश्रित नहीं है। उनकी मौत करीब चार साल पहले हो गई।

फर्जी तरीके से उनके नाम से 2021-22 में आवेदन कर दिया गया। ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों की मिलीभगत से आवास निर्माण के लिए दो किस्तें जारी कर दी गईं। रुपये बैंक खाते में भेज दिए गए। बाद में मामला उच्चाधिकारियोंं तक पहुंचा तो आनन-फानन में धनराशि वापस कराई गई। रामनगर की रेवती ग्राम पंचायत में मृतक पातीराम के खाते में 40 हजार रुपये भेज दिए गए। जांच में पोल खुलने पर जिम्मेदार रुपये वापस कराकर मामला दबाने में लगे हैं।

इन मृतकों पर बरसी कृपा
ब्लॉक       – ग्राम पंचायत – रजिस्ट्रेशन – लाभार्थी का नाम – स्वीकृत वर्ष – धनराशि
नवाबगंज  – ग्रेम – यूपी 134729570 – तेजराम – 2021-22 – 40 हजार
रामनगर   – रेवती – यूपी 136581761 – पातीराम – 2021-22 – 40 हजार
नवाबगंज  – खाइखेड़ा – यूपी 140218641 – पप्पू – 2021-22 – रुपये वापस कर दिए गए
नवावगंज – टांडा सादत – यूपी149526861 – तारावती – 2021-22 – 1 लाख 10 हजार

फिलहाल मामले की जानकारी नहीं है। अगर मृतकों के खाते में रुपया भेजा गया है तो जांच कराकर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी—तेजवंत सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, भाजपा पर जमकर साधा निशाना