बरेली: नेता का भांजा शराब खपाते गिरफ्तार, मचा हड़कंप

बरेली: नेता का भांजा शराब खपाते गिरफ्तार, मचा हड़कंप

बरेली,अमृत विचार। शहर के जाने माने नेता का भांजा शराब खपाते पकड़ा गया है। पुलिस को लंबे समय से आए दिन सूचना मिल रही थी। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड …

बरेली,अमृत विचार। शहर के जाने माने नेता का भांजा शराब खपाते पकड़ा गया है। पुलिस को लंबे समय से आए दिन सूचना मिल रही थी। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया। बारादरी पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा लिख लिया है। बारादरी पुलिस व एसओजी की टीम 15 अगस्त को लेकर पहले से अलर्ट थी।

15 अगस्त पर शराब की दुकानें बंद थी। स्थानिय नेता शराब खपा रहे थे। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। दोनों के घर से शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।

शराब की दुकान बंद होने के बाद भी दोनों शराब कहां से लाए? किसके इशारे पर शराब की खपाई जा रही थी। इन सब बिंदुओं पर बारादरी पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इनमें से किसी के पास या परिचित पर शराब बिक्री का लाइसेंस तो नहीं है। आबकारी विभाग की इसमें मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने से ट्रेनें हुईं डायवर्ट, बरेली जंक्शन पर यात्री हुए परेशान