बरेली: 1.66 लाख का सरसों का तेल जब्त, बर्फी और मोतीचूर लड्डू का सैंपल भरा

बरेली: 1.66 लाख का सरसों का तेल जब्त, बर्फी और मोतीचूर लड्डू का सैंपल भरा

बरेली, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री के बिकने पर अंकुश लगाने के लिए एफएसडीए की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। गुरुवार को अलग-अलग टीमों ने मिलावटी सामग्रियों के खिलाफ अभियान कार्रवाई कर कई नमूने भरे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धर्मराज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को टीम के सदस्यों ने पतंजलि फूड लिमिटेड …

बरेली, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री के बिकने पर अंकुश लगाने के लिए एफएसडीए की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। गुरुवार को अलग-अलग टीमों ने मिलावटी सामग्रियों के खिलाफ अभियान कार्रवाई कर कई नमूने भरे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धर्मराज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को टीम के सदस्यों ने पतंजलि फूड लिमिटेड कंथरी नकटिया में महाकोष फ्यूचर फिट कच्ची घानी सरसों तेल व अवंती वनस्पति का एक-एक नमूना भरा है। 560 लीटर महाकोष फ्यूचर फिट कच्ची घानी सरसों तेल, अवंती वनस्पति का 526 किलो तेल जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: करोड़ों रुपए की आतिशबाजी बरामद, अवैध रूप से की गई थी स्टोर

महाकोष फ्यूचर फिट के जब्त किए गए तेल की कीमत एक लाख 3040 रुपये, अवंती वनस्पति के तेल की कीमत 26101 है। टीम ने राजा ट्रेडर्स करमपुर चौधरी से रविन्द्रा ब्रांड सरसों का तेल का एक नमूना भरा। 88 लीटर तेल जब्त किया है। उसकी कीमत 16368 है। प्रदीप ट्रेडर्स मुख्य मार्ग नवाबगंज से ब्लैंडिड एडिबल वेजिटेबल ऑयल का एक नमूना, वेजिटेबल आयल 232 लीटर बरामद किया। उसकी कीमत 20540 है। गणपति स्वीट ईद जागीर नवाबगंज से बर्फी का एक नमूना भरा। 29 किलोग्राम बर्फी जब्त की गई। जिसकी कीमत 2900 रुपये है।

अन्य टीमों ने हसनी डेयरी व किराना स्टोर स्टेशन रोड आंवला से खोए का एक नमूना, अलीगंज मुख्य मार्ग स्थित कुलदीप कुमार की मिठाई की दुकान से छेना का एक नमूना, वीआरएस लिमिटेड बजारिया आंवला से मिश्रित दूध का एक नमूना, राज स्वीट्स मुख्य मार्ग शेरगढ़ी बहेड़ी से बर्फी का एक नमूना, बकैनिया चौराहा बहेड़ी से मोतीचूर लड्डू का एक नमूना, बकैनिया से छेना का एक नमूना भरा है। सहायक आयुक्त ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: फिटकरी की फैक्ट्री में गिरने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

राणा सांगा पर राज्यसभा में संग्राम: खरगे ने सुमन को लेकर खेला दलित कार्ड तो भड़के रिजिजू, कहा- यह जाति या धर्म का मुद्दा नहीं
Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान
शाहजहांपुर: खुटार में बाघ के आतंक से गांव वाले भयभीत, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आया शक्तिशाली भूकंप, हिल गई इमारतें...लोगों को बाहर निकाला गया 
Kanpur: हैलट में हुई डॉक्टर और पैरामेडिकल में मारपीट, प्राचार्य ने कहा ये...
शाहजहांपुर: जमीनी विवाद के चलते सपा नगर अध्यक्ष पर हमला, मची अफरा-तफरी