बरेली: हर साल लाखों मलेरिया ग्रसित तोड़ रहे दम, करें बचाव

बरेली: हर साल लाखों मलेरिया ग्रसित तोड़ रहे दम, करें बचाव

बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के विभाग में सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र कनौजिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर साल लाखों लोग मलेरिया के शिकार होते हैं। उन्होंने …

बरेली,अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के विभाग में सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र कनौजिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हर साल लाखों लोग मलेरिया के शिकार होते हैं।

उन्होंने लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के शिक्षक मेघा चौधरी ने नेशनल एंटी मलेरिया प्रोग्राम पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मच्छर से होने वाली बीमारी से कैसे बचा जा सकता है, इसके रोकथाम के लिए सरकार ने कौन-कौन सी योजनाएं चला रखी हैं।

इस अवसर पर पैरामेडिकल साइंसेस के विभिन्न कोर्सों में पढ़ने वाले छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग कंपटीशन के माध्यम से मलेरिया के विभिन्न प्रकार तथा गंभीर लक्षण से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन मेघा चौधरी एवं गुलअफशा सैफी ने किया। अंत में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सौ ग्राम तोरई के पीछे घर में घुसकर की छेड़खानी

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी