बरेली: मान्यता आठवीं तक और पढ़ाई करा रहे थे 12वीं की, छापेमारी कर हुआ खुलासा

बरेली: मान्यता आठवीं तक और पढ़ाई करा रहे थे 12वीं की, छापेमारी कर हुआ खुलासा

बरेली, अमृत विचार। जिले के कई स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। यहां तक कि स्कूल में मैरिज हाल का भी निर्माण कर लिया गया है। मंगलवार को डीआईओएस की छापेमारी में कई स्कूलों में खामियां मिली हैं। अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की …

बरेली, अमृत विचार। जिले के कई स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। यहां तक कि स्कूल में मैरिज हाल का भी निर्माण कर लिया गया है। मंगलवार को डीआईओएस की छापेमारी में कई स्कूलों में खामियां मिली हैं। अवैध रूप से चल रहे स्कूलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

डीआईओएस सोमारू प्रधान ने सेमीखेड़ा स्थित नत्थूलाल जूनियर हाईस्कूल, स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल, रमपुरा देवरनिया के कृपालु विद्या मंदिर, करनपुर में सुधांशु पब्लिक स्कूल, और इटौआ क्षेत्र में संचालित उदय सरस्वती बाल मंदिर में छापामारी की। इन स्कूलों में अवैध रूप से बगैर मान्यता के मौके पर 10, 11 व 12 वीं कक्षाएं संचालित मिलीं।

इस दौरान छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों से अधिकारियों ने जानकारी की तो पता चला कि शिक्षकों की अर्हता भी मानक के अनुसार नहीं है। इसके अलावा स्कूल में मानक के विपरीत स्कूल परिसर में ही मैरिज हॉल का निर्माण किया गया है। अवैध रूप से संचालित स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अतिरिक्त भोजीपुरा के भारत इंटर कॉलेज, बहेड़ी में जीबी पंत व एमजीएम कॉलेज में निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गईं।

अमान्य स्कूलों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत स्कूलों में छापामारी की गई। अवैध रूप से संचालित स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं—सोमारू प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े किसान से लूट, मचा हड़कंप